Posts

Showing posts from 2021

जनेऊ या यज्ञोपवीत धारण विधि। The procedure for wearing the sacred thread ( "Janeyu" or "Yajnopavita")

Image
   उपनयन संस्कार का अर्थ है- "ब्रह्म (ईश्वर) और ज्ञान के पास ले जाना"। उपनयन संस्कार जिसमें जनेऊ पहना जाता है और विद्यारंभ होता है। जनेऊ या यज्ञोपवीत अथवा ब्रह्मसूत्र धारण विधि। पहले ॐ मंत्र का तीन बार जाप करें। उसके उपरांत ॐ(ओ३म्) मंत्र॥ 1. जनेऊ को शुद्ध जल से या यदि सम्भव हो तो गंगा जल से धो लें जिससे उसपर पड़े हुए स्पर्श संस्कार दूर हो जाए। इसके बाद उसको दोनों हाथों के बीच रखकर गायत्री मंत्र का मानसिक या मंद स्वर में मंत्र का जप करें। इतना करने से जनेऊ पवित्र एवं अभिमंत्रित हो जाता है। गायत्री मंत्र ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ 2 .इसके बाद किसी प्लेट में या पीपल के पत्ते पर पुष्प की कुछ पंखुड़ियां छिड़कर उसपर ब्रह्मसूत्र को प्रेम और आदर सहित स्थापित कर दें। तत्पश्चात निम्नलिखित (9 देवताओं का आवाहन मंत्र) एक-एक मंत्र पढ़ते हुए चावल अथवा एक-एक पुष्प को यज्ञोपवीत पर छोड़ता जाए।  इसप्रकार से एक-एक धागे एवं ग्रन्थियों में देवताओं का आवाहन करें। जनेऊ या यज्ञोपवीत के तंतुओं में देवताओं का आवाहन मंत्र। प्रथमतंतौ – ऊँ कारं आवाहयामि।

Origin of Sannigrahi Surname:-

Image
Surname(उपनाम/कुलनाम ) and Title(उपाधि/पदवी):- Surnames(उपनाम/कुलनाम) and titles (उपाधि/पदवी) or decorations used along with the proper names commonly added at the end of the names - are either genealogical or professional and sometimes topographical. The genealogical surname has been in use from generation to generation and is generally family names some of which may even have been personal names. Professional names have also been adopted as family names and are regularly used as surnames. It has been a practice for quite a few centuries to award titles (उपाधि/पदवी) to persons who occupy positions of distinction in intelligence, learning, wealth, honor, etc. Persons who have rendered meritorious service to the country have also been awarded titles that have gone down from generation to generation and thus got absorbed as family names or surnames. Indian history from pre-Mughal days has shown that the ruling Hindu Kings had awarded titles to persons and families for either meritorious