Posts

Showing posts from 2022

तुलसी पूजा ,तुलसी देवी को किस दिशा में लगाना उत्तम होता है ? तुलसी विवाह : कल्कि मंत्र:

Image
आदि शंकराचार्य ने साधारण गृहस्थों को पाँच देवताओं की पूजा की महत्ता को समझाया। इन पंचदेवताओं में भगवान विष्णु, भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान सूर्य और शक्ति (जो दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती जैसे रूपों में प्रकट होती हैं) शामिल हैं। इन देवताओं की पूजा करने से श्रद्धा, विश्वास और समर्थता में वृद्धि होती है। यह पूजा यश, पुण्य, मानसिक शांति, और सम्मान की प्राप्ति कराती है। व्यक्ति में आत्मविश्वास और साहस का विकास होता है, उसकी बुद्धि और विवेक बढ़ते हैं, और वह आरोग्य का सुख भी प्राप्त करता है। शास्त्रों के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और पूर्णिमातिथि और विशेष उपलक्ष्यों में उनकी पूजा करनी चाहिए।  शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। तुलसी अगर किसी शुभ दिन और शुभ समय में लगाई जाए, तो विशेष फलदायी साबित होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी को सही दिशा में रखने पर ही उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।. ऐसी मान्यता है कि तुलसी की नियमित पूजा करने से व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं तुल

Mahanty/Mohanty surname caste in Odisha, Andhra Pradesh and West Bengal.

Image
The surname Mahanty, alternatively spelled as Mahanti, Mohanty, and Mahanthi (మహంతి), originates from the Sanskrit terms "Mahan" and "Mahant," both signifying "great." These names reflect individuals of considerable influence who, through their personal charisma, intelligence, wisdom, or expertise, wielded their power in a manner that left a lasting and significant impact, earning them the esteemed recognition of greatness. It is pertinent to note that Mahanty, along with its alternative spellings Mohanty, Mahanti, and Mahanthi (మహంతి), served as an honorific title (उपाधि/पदवी) bestowed by the kings of Utkala, encompassing present-day Odisha and Bankura, Purulia and Midnapore district of West Bengal. This recognition, granted irrespective of caste considerations, was conferred upon individuals with profound expertise in fields such as administration and accounting during historical periods. Importantly, Mahanty is not indicative of a specific caste or fam